माँ लेखक की स्कूली पढ़ाई को लेकर क्यों चिंतित रहती थी?

लेखक की मां का उनकी स्कूली पढाई हेतु चिंतित रहने का एकमात्र कारण लेखक का गैरविषयी पुस्तकों को पढकर उनके असांसारिक हो जाने की आशंका था। वास्तव में लेखक अपने विषय संबंधी पुस्तकों को ना पढकर अपना अधिकतर समय अन्य पुस्तकों को पढकर ही बिताया करते थे। ये पुस्तक उन्हें उनके पिताजी द्वारा दी गयी होती थी| इन सबको लेखक को पढता हुआ देखकर उनकी मां चिंतित रहा करती थीं कि कहीं उनका बेटा इन पुस्तकों की आदर्शवादी बातों में आकर घर से भागकर असांसारिक न बन जाए|


5